न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीकी पुनेडी गांव में शनिवार की देर सांय एक मादा गुलदार मृत पड़ी हुई मिली। पूर्व सभासद ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। रेंज कार्यालय से मौके पर पहुंची टीम को नाले के समीप गुलदार मृत पड़ा दिखा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृत गुलदार मादा है और उसकी गर्दन में दांत के निशान और शरीर पर खरोचे जाने के निशान है। जिससे यह संभावना है कि गुलदार आपसी संघर्ष में मारा गया। गुलदार के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए रेंज कार्यालय ले आया गया है।