न्यूज आईएन
खटीमा। बिगराबाग आगनबाड़ी केन्द्र में राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 120 बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान बच्चों की माताओं को स्वास्थ्य, पोषण,आहार,साफ सफाई की जानकारी दी गई। साथ ही निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। डॉक्टर शैलजा पांडेय की ओर से ह्रदय में छेद, जन्म से पैरों का टेढ़ा होना, आदि बीमारियों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान नरसिंग ऑफिसर निर्मला, फार्मेसिस्ट अनीता आदि थे।
—
मृदुल पांडेय
खटीमा।