न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। धारचूला में एसएसबी जवान और स्थानीय व्यापारी के बीच हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को उप जिला अधिकारी मनजीत सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकार परवेज अली की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थानीय व्यापारियों ने एसएसबी जवानों पर चैकिंग के नाम पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए। व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह थापा ने कार्रवाई नहीं होने पर बाजार बंद करने की चेतावनी दी। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर जवान के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और आईपीसी की धारा 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वही एस एसबी जवान की तहरीर पर धारा 332, 353, 504 का मुकदमा पंजीकृत हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। एसडीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने तक लोग संयम बनाए रखें। एसएसबी ने गुरुवार को झूला पुल पर तैनात समस्त स्टाफ को बदल दिया है। एसएसबी ने मामले की जांच के लिए अपने स्तर से तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। बैठक में तमाम व्यापारी और एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!