न्यूज आई एन
खटीमा। श्री गुरु नानकदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता गढीपट्टी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सीता मेहता , महाविद्यालय प्रबंधकारिणी की सदस्य डॉ अमृतपाल कौर एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्दुवाला ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्लन कर किया। उसके बाद स्वयंसेवी छात्रा कमल भट्ट, नीतू माझी एवं शिवांगी जोशी ने सरस्वती वंदना की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सीता मेहता ने शुभारम्भ अवसर पर स्वयं सेवी छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज राष्ट्र के प्रति कार्य करने के लिए इस तरह के शिविरों से ही प्रेरणा मिलती है । न्यासी दारा सिंह ने कहा कि समाज एवं राष्ट्रहित के लिए स्वयंसेवियों को आगे आना चाहिए। डॉ अमृतपाल कौर ने स्वयंसेवी छात्र -छात्राओं को कहा कि मानसिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के लिए छात्र-छात्राओं के लिए इस तरह के शिविर प्रेरणा एवं सीखने का एक माध्यम है। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज कुमार जोशी ने किया। इसके बाद सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्वयंसेवियों ने गढीपट्टी गांव में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम एवं सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय बताते हुए लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्दुवाला ने 7 दिनों तक चलने वाले शिविर में होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया। संचालन डॉ मनोज कुमार जोशी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ गोपाल सिंह, डा मनोज कुमार , डां आरती राणा , ज्योति राणा, रेनू थापा, डॉ नीतू , कामिनी राना और महाविद्यालय परिचारक दुर्गा नाथ गोस्वामी देवराम सहित गढीपट्टी गांव के लोग उपस्थित थे।—-
मृदुल पांडेय न्यूज आई एन