न्यूज़ आई एन

भारत एवं नेपाल की समन्वय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय

पिथौरागढ़ भारत और नेपाल के अधिकारियों की समन्वय समिति बैठक मंगलवार को पिथौरागढ़ के विकास भवन में संपन्न हुई जिला अधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों पक्षों ने सीमा क्षेत्र के अपने-अपने मसले उठाए दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने भारत में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही 72 घंटे पहले सीमा सील करने पर सहमति जताई, साथ ही धारचूला तहसील के अंतर्गत तटबंध निर्माण के दौरान नेपाल की ओर से हुए पथराव का मामला बैठक में रखा गया, घटगाड में भारी मात्रा में मलवा जमा होने से नदी का बहाव प्रभावित होने की दिक्कत भी बताई गई, नेपाल की ओर से भारत में पेंशन ले रहे अपने नागरिकों को आसानी से पेंशन दिलाने के साथ ही काली नदी में जमा मलवे की सफाई को लेकर बात रखी गई। बैठक में तय किया गया कि मानसून काल से पहले काली नदी का चैनेलाइजेशन दोनों देश करायेंगे। जिससे नदी का बहाव सामान्य बना रहे हैं और किसी भी देश को किसी तरह का नुकसान ना हो, दार्चुला की सीडिओ किरण जोशी ने भारत से फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे बड़े आइटमों में जीएसटी लिए जाने के बावजूद सीमा क्षेत्र में कस्टम और एसएसबी द्वारा अतिरिक्त शुल्क लिए जाने का मामला बैठक में रखा। पिथौरागढ़ जिला अधिकारी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे और धारचूला के उप जिला अधिकारी मंजीत सिंह ने नेपाल और भारत में ब्याही जाने वाली बेटियों की नागरिकता को लेकर अपनी बात रखी। इसके अलावा नशे की रोकथाम, मानव तस्करी, काली नदी में रिवर राफ्टिंग, एंग्लिंग व स्पोर्ट्स गतिविधियां होने पर भी चर्चा की गई।बैठक में चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिव कुमार बर्नवाल, पिथौरागढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, बैतडी के सीडीओ भीमकांत शर्मा, एसएसबी, कस्टम, नेपाल शस्त्र प्रहरी के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!