न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव के लिए टैक्सियों का अधिग्रहण करने के बाद भी वाहन परिवहन विभाग को उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की विज्ञप्ति का आज तक टैक्सी यूनियन ने कडा जवाब दिया है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नवल किशोर ने कहा कि ऐसी स्थिति क्यों आ रही है इसका जवाब परिवहन विभाग जानता है लेकिन इसका खुलासा नहीं कर रहा है। पूर्व में हुए चुनाव के भुगतान के लिए टैक्सी चालकों को खुद अपने खर्चे पर देहरादून जाना पड़ा। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव और प्रधानमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यकम के दौरान अधिग्रहित की गई टैक्सियों का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि टैक्सी यूनियन न तो चुनाव का बहिष्कार कर रही है और नहीं वाहन अधिग्रहण के खिलाफ है लेकिन विभाग को भी अधिकृत किए गए वाहनों का भुगतान समय पर करना चाहिए ताकि गरीब टैक्सी चालकों के घरों के चूल्हे जलते रहे।

error: Content is protected !!