न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। आचार संहिता लागू होने के बाद जिला अधिकारी रीना जोशी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम, सी विजिल प्रणाली मीडिया प्रमाणन एवं अन्वेषण समिति कक्ष, निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम को 24 घंटे सुचारु रखा जाए। उन्होंने 24 घंटे के भीतर सरकारी संपत्तियों से चुनाव प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी भवनों में बगैर अनुमति के लगाई गई प्रचार सामग्री भी हटाई जाए। उन्होंने सभी चेक पोस्टों पर पैनी नजर रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बरनवाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।