न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में वार्षिक महोत्सव अभ्योदय 2024 के दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सौ मीटर स्पर्धा के बालिका वर्ग में सिमरन सिंह प्रथम, आरती पाल द्वितीय, वंदना जोशी तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की सौ मीटर फर्राटा रेस में करन महरा, यशवंत वल्दिया, अभिषेक पांडेय ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। संचालन प्रो. कुंदन सिंह देशवाल, प्रो. देवनिधि बिष्ट, प्रो. प्रांजलि बाफिला ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. सत्येंद्र सिंह, डॉ. विक्रम सिंह जंतवाल, कैंपस निदेशक प्रो. अजीत सिंह, खेल प्रभारी प्रो. मुन्ना सिंह, प्रो. नितेश वर्मा, प्रो. पंकज बिष्ट समेत स्टॉफ मौजूद रहा।