न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर मुख्यालय में महिला शौचालयों की खराब व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी रीना जोशी को ज्ञापन सौंपा गया। पंत ने कहा कि दिसंबर में सिल्थाम में शौचालय को तोड़े जाने से स्थिति और खराब हुई है। यह तब है जब गांधी चौक से सिलथाम, बैंक रोड और जिला अस्पताल में कामकाजी महिलाएं हैं। जिलाधिकारी ने इसे संज्ञान में लेते हुए नगरपालिका को सभी महिला शौचालयों को सही करने के निर्देश दिए। यहां निशीद उप्रेती, जीत शर्मा, नितेश, ललित भंडारी, नीरज भंडारी, बसंती देवी, लक्ष्मी कोरंगा, राजवंती, रेनू, गोदावरी आदि मौजूद रहे।