न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नाचनी में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा व्यापार मंडल के साथ समन्वय स्थापित कर खाद्य लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि कैंप में 35 खाद्य कारोबारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों का पंजीकरण करवाया गया। उन्होंने कहा कि खाद्य व्यापार के संचालन के लिए व्यापारी को अपने प्रतिष्ठान का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।