न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला उद्योग केंद्र और आईआईएम काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान में नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन हुआ। आईआईएम के एक्सपर्ट्स ने 13 स्टार्टअप आईडियाज का द्वितीय चरण के लिए चयन किया। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक पंकज तिवारी ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉक्टर अजीत सिंह ने जिला उद्योग केंद्र और आईआईएम काशीपुर के एक्सपर्ट प्रोफेसर आशीष कुमार और रामकुमार आदि मौजूद रहे।