न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय महाविद्यालय मुवानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिनी शिविर के तहत स्वयंसेवकों ने मुंगरौली ग्राम में जल स्रोत की सफाई की। सफाई का उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा नशा और पॉलिथीन मुक्त गांव बनाना है। प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र पंत के दिशा निर्देशों में प्रत्येक दिन स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामों में भ्रमण कर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजकमल किशोर ने किया। यहां डॉ. सुधीर कुमार, रूपेश कुमार, अलका जोशी, भावना, दीपा, प्रिया ठाकुराठी, तनुजा बोरा, गीता आदि मौजूद रहे।