न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। डीडीहाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र साह ने बुधवार को थाना परिसर में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों पेंशनरों व्यापार मंडल पदाधिकारी के साथ बैठक की। समस्या सुनने के साथ ही व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सुझाव लिए गए। क्षेत्र वासियों ने पार्किंग की समस्या और तेज रफ्तार ड्राइविंग की समस्या से उन्हें अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पार्किग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वन वे व्यवस्था लागू की जाएगी। इस दौरान लोगों को साइबर क्राइम से बचाव और पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया गया।