न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। बेरीनाग थाने के उप निरीक्षक चंदन सिंह ने सोमवार को 138 एन आईएक्ट के गैर जमानती वारंटी संदीप पंत निवासी बडेरा और भादवि 147, 353, 504 ,341 के वारंटी विजय धानिक निवासी सांगढ को पिथौरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।