न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले में सोमवार को भी मौसम खराब रहा। भारी बर्फबारी से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद पड़ा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में कई जगह बारिश और बर्फबारी हुई है। थल मुनस्यारी मोटर मार्ग को खोलने का कार्य चल रहा है। अपराह्न में मोटर मार्ग खुल जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि व्यास घाटी में पांगला के पास बंद पड़ा मोटर मार्ग भी देर सांय तक खुल जाएगा। जिले में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है।