न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। नेपाल सीमा से सटे गांवों को जल्द बीएसएनएल की संचार सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। मूनाकोट ब्लॉक के गेठीगाड़ा गांव में टावर लगाने का कार्य 90% पूरा कर लिया गया है। झूलाघाट से टावर तक ओएफसी केबल बिछाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। ग्राम प्रधान देवकी देवी गांव में टावर लगाने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही थी, उन्होंने पिछले जिलाधिकारी आशीष चौहान के सामने यह मामला रखा था, उसके बाद गांव में टावर की स्वीकृति हो पाई। क्षेत्र के बलतड़ी और अमतडी गांव में भी टावर लगाने का कार्य किया जा रहा है। तीन टॉवर लग जाने से सीमांत के सभी गांव बीएसएनएल की सेवाओं से लाभान्वित होने लगेंगे।