न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। जिला अधिकारी रीना जोशी ने बुधवार को अल्ट्रासाउंड केंद्र और जिले में लिंगानुपात की समीक्षा की ।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिले में अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकरण के लिए आने वाले आवेदनों को तत्काल स्वीकृति दी जाए, ताकि दूर दराज के क्षेत्र में लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शीतकाल में मुंस्यारी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसव की ड्यू डेट से पहले अस्पतालों में लाया जाए ताकि उन्हें दिक्कत न उठानी पड़े। बैठक में मौजूद सीएमओ डा.एच एस हंयाकी ने बताया कि वर्तमान में जिले में 14 अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित हो रहे हैं जिनमें पांच सरकारी तथा नौ प्राइवेट है।

error: Content is protected !!