
एन आई एन
चंपावत। टनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद पाल निवासी वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर की मोटरसाइकिल चुरा लेने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को संदेह होने पर रोका, जिसके नंबर प्लेट और चेसिस नंबर में अंतर था। मोटरसाइकिल चालक आकाश निवासी देवरिया पीलीभीत से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने टनकपुर में भट्ट भवन के सामने से मोटरसाइकिल चुराई थी। पुलिस ने आकाश के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।