
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी, मेयर कल्पना देवलाल ने आज जिला पुस्तकालय और जिला सूचना कार्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय भवन की खस्ता हालत को देखते हुए पेयजल निर्माण निगम को भवन सुधारीकरण का इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्र छात्राओं से चर्चा की। छात्र-छात्राओं ने साफ सफाई पेयजल व्यवस्था, शौचालय, पंखे आदि की समस्या डीएम के सामने रखी। जिलाधिकारी ने इन पर तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बाद में उन्होंने डिग्री कॉलेज के समीप बन रहे चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तय समय पर पार्क को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह कार्य प्रगति का ब्यौरा भी उन्हें उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान तहसीलदार सदर विजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।