न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़।धारचूला के कालिका ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना प्रथम तथा द्वितीय चरण में 3.10 करोड़ की है। ग्रामीण इस योजना में धांधली और धरातल पर 20 फीसदी भी कार्य न होने की शिकायत लंबे समय से कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिशु मंदिर के आचार्य दीपक बिष्ट ने इसमें आरटीआई लगाई। इसमें शिकायतों की पुष्टि की गई। भाजपा युवा मोर्चा धारचूला के मण्डल प्रभारी भाई संदीप सिंह ने इस मामले को आगे उठाया। डीएम तत्काल जांच के आदेश दिए। शुक्रवार को जांच टीम तहसीलदार, दो पटवारी पहुंचे। एक तोक की जांच में ही घोर अनियमितता पाई गई। एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जांच में शिथिलता नहीं बरती जाएगी।

error: Content is protected !!