न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। स्नातक स्तरीय परीक्षा के शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के लिए नगर में 7 केंद्र बनाए गए थे जिसमें 2742 लोगों ने आवेदन किया था। इसके सापेक्ष 75 फीसदी ने ही परीक्षा दी। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिवकुमार बरनवाल ने बताया कि 2048 लोग परीक्षा में बैठे। परीक्षा केंदों में 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। सभी सेंटरों में एक-एक ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे। तीन-तीन लोगों का फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम भी तैनात की गई थी। साथ ही परीक्षा केंदों के आसपास जैमर लगाए गए थे।