न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। उत्तराखंड सरकार और भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वधान में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत नारायणनगर महाविद्यालय में एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ। वहां नोडल अधिकारी डॉक्टर टीका सिंह ने योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम का उद्देश्य और स्वरोजगार से जुड़कर अन्य लोगों को भी रोजगार देने के बारे में बताया, साथ ही योजना के द्वितीय चरण में बूट कैंप आयोजित कर चयनित छात्र छात्राओं स्टार्टअप के लिए भेजने की बात कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार तिवारी, संचालन डॉक्टर अलंकृता सिंह, डॉक्टर प्रमोद कोठारी, डॉक्टर अनुल हुदा, डॉक्टर शिखर पांडेय, डॉक्टर रोहित पांडे आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!