न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। निजी विद्यालय संघ के संरक्षक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी ने खंड शिक्षा अधिकारी बिण को हटाये जाने की मांग की है, उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद भी विकासखंड निजी विद्यालयों की मान्यता के मामले दो वर्ष से लटके हुए है, विद्यालयों को आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों का पूरा पैसा भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने विकासखंड में नए खंड शिक्षा अधिकारी की तैनाती किये जाने की मांग की है।