न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। युवा आईएएस अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने संयुक्त मजिस्ट्रेट और उप जिला अधिकारी सदर का कार्यभार संभालने के बाद आज न्यूज़ आईएन के साथ अपनी प्राथमिकताएं साझा की उन्होंने कहा कि दूर दराज से आने वाले लोगों के लिए उनके कार्यालय के दरवाजे हर वक्त खुले रहेंगे उनसे मिलने के लिए अब किसी औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होगी जनता सीधे अपने काम कर सकेगी जल्दी ही बीस किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों में जाकर तहसील कर्मी लोगों की जरूरी प्रमाण पत्र बनाना भी शुरू कर देंगे। उन्होंने बताया उनके पास नगर पालिका के प्रशासक का भी दायित्व है, नगर क्षेत्र में सौंदरीकरण, साफ सफाई व स्ट्रीट लाइट के कामों में तेजी लाई जाएगी। एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में एयरपोर्ट के बचे हुए कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने को भी उन्होंने अपनी सूची में शामिल रखा है। मूल रूप से बिहार के छपरा निवासी आशीष मिश्रा ने आईआईटी बीएचयू से करने के बाद वर्ष 2018 में आईएएस क्वालीफाई किया था, 2021 से वे सेवा में है। इससे पूर्व वे हरिद्वार में तैनात थे।