न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। शराब के नशे में वाहन चला रहे तो चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के उप निरीक्षक जावेद हसन के नेतृत्व में चलाये गये चैकिंग अभियान में धर्मेंद्र राम निवासी डीडीहाट और जगदीश चंद्र जोशी निवासी जाजरदेवल को शराब के नशे में मदहोश होकर बिना कागजात के वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों के वाहन सीज कर दिए गए हैं। रविवार को जिले भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 67 वाहन चालकों के विरुद्ध एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई। मिशन मर्यादा के तहत 47 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई हुई।