न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। नगर के जीआईसी क्षेत्र में प्रशासन जल्द ओपन पार्क का निर्माण कराएगा। जिलाधिकारी रीना जोशी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन पर पार्क बनाने के लिए दो करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। पार्क बन जाने से स्थानीय लोगों को खासी सुविधा मिलेगी। पार्क में रेस्टोरेंट आदि भी खोले जाएंगे।