न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल कल से शुरू हो जाएगी। संघ के मंडलीय महासचिव चरण सिंह बिष्ट ने बताया जब तक सरकार ग्रामीण डाकियों का कार्यकाल आठ घंटा नहीं करती, पेंशन, चिकित्सा, पदोन्नति और ग्रेच्युटी सहित सात सूत्री मांगों को नहीं मान लेती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कल से हड़ताल के कारण ग्रामीण क्षेत्र के डाकिए चिट्ठी पत्री नहीं बाटेंगे। सबसे पहले कल 11:00 बजे चंपावत व पिथौरागढ़ जिले के डाकिए मुख्य डाकघर में एकत्र होकर धरना देंगे, उसके बाद डाक अधीक्षक के माध्यम से सचिव डाक विभाग को ज्ञापन भेजा जाएगा।