न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी महेश मखौलिया ने सोमवार को अपने परिजनों के साथ विश्व मानवाधिकार दिवस जाखनी स्थित बालिका गृह की बेटियों के साथ मनाया। उन्होंने बेटियों को कॉपी, पेंसिल, मोजे, दस्ताने आदि भेंट किये। इस अवसर पर केक काटकर मिष्ठान वितरित किये गये। कनारी पाभै गांव के निखिल ऐरी ने भी अपना जन्मदिन बालिकाओं के साथ मनाया। इस अवसर पर नीरज सामंत डॉ. तारा सिंह आदि मौजूद रहे।