न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। कांग्रेस का जिला सम्मेलन 15 दिसंबर को जिला मुख्यालय में होगा। सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला अध्यक्ष अंजु लुंठी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मौजूद रहेंगे। उन्होंने सम्मेलन को आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सम्मेलन में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की जाएगी। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी और पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश पंत ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। बैठक में महिला जिला अध्यक्ष भावना नगरकोटी, शमशेर महर, रेवती जोशी अजय महर संतोष गोस्वामी जीवन वल्दिया, भुवन जोशी चंचल बोरा निर्मल सौन, राकेश कुमार भुवन पांडे पदमा बिष्ट अनिल महर कुंडल महर, सुधीर चौहान आदि मौजूद रहे।