न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। नगर पालिका के पूर्व सभासद अनिल माहरा ने सड़क की खस्ता हालत पर गहरी नाराजगी जताई है, उन्होंने कहा है कि सरकार ने 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त कर लेने के दिशा निर्देश जारी किए थे लेकिन सीमांत जिले में अति महत्वपूर्ण सड़क सातशिलिग थल उडियारी में अभी भी जगह-जगह गड्ढे बने हुए है, जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।