न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय स्थित सिलपाटा गांव के विनय पुत्र मनोज पुनेठा आईएमए से पास आउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। विनय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नगर के न्यू बीरशिवा स्कूल से प्राप्त की तथा स्नातक लखनऊ विश्वविद्यालय से किया। विनय की इस उपलब्धि पर उनकी माता माधवी देवी एवं समस्त ग्रामवासियों ने खुशी व्यक्त की है। उनकी इस उपलब्धि से गांव के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे विनय के पिता गुप्ता तिराहे के पास पान की दुकान चलाते हैं।