न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। डायल 112 पर बार-बार कॉल करके अभद्र भाषा का प्रयोग करके झूठी सूचनाएं देकर पुलिस को गुमराह करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम सर्विलांस की मदद से उसके पास पहुंचे। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश पंत निवासी बेरीनाग हाल पाण्डेगांव बताया। बताया कि उसने शराब के नशे में कॉल कर दी थी। पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने पर उसका धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दस हजार रुपये का चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय को भेजी।