न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन का द्विवार्षिक अधिवेशन 11 दिसंबर को टकाना स्थित रामलीला मैदान परिसर में होगा। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए राजकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भंडारी, उत्तरांचल फेडरेशन मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के महामंत्री बिजेंद्र लुंठी, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केएस अधिकारी, जिला मंत्री पीएल वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के कमलेश जोशी, उत्तराखंड फैडरेशन मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के मंडलीय महामंत्री सौरभ चंद को संयोजक नियुक्त किया गया है।