न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जिले के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णानंद उप्रेती के परपोते गौतम उप्रेती भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए है। उन्हें अपने दादा कै. कवींद्र मोहन उप्रेती की यूनिट बंगाल इंजीनियरिंग में ही जिम्मेदारी मिली है। पिथौरागढ़ नगर से इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त करने वाले गौतम ने चार वर्ष का कठिन प्रशिक्षण एनडीए में लिया। शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद वह भारतीय सेना का हिस्सा बन गये। उनके पिता लेखक एवं शिक्षक राजेश मोहन उप्रेती और शिक्षिका माता ऊषा उप्रेती ने उन्हें स्टार लगाये। उनके लेफ्टिनेंट बनने पर पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर सहित तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामना दी है। गौतम बैडमिंटन और शूटिंग के अच्छे खिलाड़ी रहे है।