न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जिले के मुंनस्यारी विकासखंड खेतकांडा निवासी गीतिका चुफाल एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई है शुक्रवार को एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज बेंगलुरु में हुई पासिंग आउट परेड में उनके पिता बलवंत चुफाल व माता पुष्पा चुफाल ने स्टार लगाए। वहां उनकी नानी जमुना चंद ने उनको कैप पहनाई। गीतिका की 12वीं की शिक्षा 2015 में सर्राफा पब्लिक स्कूल खटीमा से हुई, 2015 से 2019 तक आर्मी इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल पुणे से इन्होंने बीटेक किया, फिर एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज बेंगलुरु से एरोनोटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक शाखा से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आज फ्लाइंग ऑफिसर बन गई है उनकी बड़ी बहन व छोटा भाई भी इंजीनियरिंग कर रहे हैं वर्तमान में उनका परिवार खटीमा में रहता हैं उनके पिता सेना में व माता पोस्टल विभाग में काम करती हैं फ्लाइंग अफसर बनने पर धारचूला के विधायक हरीश धामी, डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।