न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के पवन विहार कॉलोनी निवासी गणेश सिंह ने एक जुलाई को पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि एक व्यक्ति द्वारा यू ट्यूब पर वीडियो लाइक कर 50 रुपये प्रति वीडियो और बिग फैमली वर्किंग टॉस्क ग्रुप में ग्रुप में जोड़ दिया। ग्रुप में बहुत सारे लोगों को रुपये जीतते हुए देख वह उनके जाल में फंस गया। लालच में आकर उसने 390550 रुपये भेज दिए। तहरीर के आधार पर धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी प्रसून कुमार निवासी पैडोमिनियां माल थाना शाकुंड, भागलपुर बिहार को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस देकर न्यायालय में पेश होने की हिदायत दी।