न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। विकास खंड मूनाकोट का न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का उद्घाटन राइंका पीपलकोट में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी गणेश दत्त पांडेय, प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक एवं ब्लॉक खेल युवा कल्याण अधिकारी गंगा आर्या ने दीप जलाकर किया। 60 मीटर दौड़ में हरीश सामांत और 600 मीटर में सुमित जोशी पहले स्थान पर रहे। यहां अर्जुन नाथ, कवींद्र लाल, राधा बल्ल्भ उप्रेती, कमल पांडेय, पुष्पा बिष्ट, कलावती धारियाल, लता पांडेय आदि मौजूद रहे।