न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। नगर के लिन्ठयुडा वार्ड में डान बास्को स्कूल के स्कूल के समक्ष क्षतिग्रस्त मार्ग को पांच माह बाद भी ठीक नही किया गया है।दर्जनों स्कूल के बच्चे मार्ग से गिरकर चोटिल हो चुके है। कई बार मांग करने के बाद भी मार्ग को ठीक करने के लिये कोई पहल नही हुई है। क्षेत्रवासियों ने मार्ग को अविलंब ठीक नही कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।