न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। घर लौट रहे एक ग्रामीण की पैर फिसलकर गिरने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार पांभे गांव निवासी अर्जुन प्रसाद मजदूरी करता था। मंगलवार शाम को जब वह पिथौरागढ़ से अपने घर को लौट रहा था तो पौंण के समीप पैदल रास्ते में पैर फिसल कर गिरने से उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने उसे मृत हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष मदन बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक मजदूर के चार बच्चे हैं। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर आर्थिक संकट भी आ गया है।