न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि डीडीहाट में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खुलेगा इसके लिए पांच नाली भूमि चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण होने तक तहसील भवन में कार्यालय संचालित किया जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री ने जिला अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिये है। उन्होंने कहा कि कार्यालय खुलने से क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को मदद मिलेगी।