न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। रामलीला मैदान में नगर पालिका द्वारा आयोजित कराए जा रहे बाल मेले के दूसरे दिन विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने की। मेहंदी, एकल गायन नृत्य प्रतियोगिताओं के बीच बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, नंदाबल्लभ पांडे, सभासद अनिल जोशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। एकल गायन प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में भाव्य भट्ट प्रथम रही जूनियर वर्ग में अगाथा चंद ने पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में पलक कलखुड़िया अव्वल रही।