न्यूज़ इंडो नेपाल
चंपावत। एसओजी और लोहाघाट पुलिस टीम ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पाटन पुल के निकट चम्पावत-पिथौरागढ़ मार्ग पर कार संख्या डीएल 02 सीएएल 6361 को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग में 615 ग्राम चरस परिवहन करते हुए पाए जाने पर चालक शिवराज सिंह निवासी ग्राम लीदू,चोमेल थाना लोहाघाट को गिरफ्तार किया गया। मामले में थाना लोहाघाट में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। टीम में थानाध्यक्ष लोहाघाट सुरेंद्र सिंह कोरंगा, एसआई सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी एसओजी, एसआई ललित पाण्डेय, हेमन्त सिंह कठैत, हरीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट, कांस्टेबल अशोक वर्मा शामिल रहे।