न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। चिकित्सा सेवा परिवार की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का हवन-यज्ञ के साथ पारायण हो गया है। रविवार सुबह मुख्य यजमान डीडी अवस्थी, रमा अवस्थी ने गणेश पूजन किया। इसके बाद व्यास पंडित किशोर जोशी ने दत्रातेय और परीक्षित की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि जहां भगवान का भजन होता है वहां मां लक्ष्मी स्वयं आती हैं। भगवान की भक्ति से ही आनंद और परम सुख मिलता है। कहा कि कहा कि भागवत कथा श्रवण ने मनुष्य के सभी पाप नष्ट होते हैं। इसके बाद 18 पंडितों ने यज्ञ में आहुति दी। यहां अंकित जोशी, गणेश कांडपाल, डॉ. आशु अवस्थी, डॉ. मृगांक शुक्ला, डॉ. जेसी गढ़कोटी, चंद्रशेखर, माधवानंद अवस्थी, महेश चंद्र पंत समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!