न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। एंटी ह्यूमन ट्रेफकिंग यूनिट और कार्ड संस्था ने संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय बस्ते में छात्र-छात्राओं को गुड टच बैड टच की जानकारी दी। इस दौरान छात्र- छात्राओं को बाल विवाह, मानव तस्करी कानून, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर क्राइम आदि के बारे में जानकारी दी। यहां हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर, रणवीर कंबोज, कार्ड संस्था की ललिता पंत, हेमा कापड़ी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!