न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलजीबी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2023 का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने मेले के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। बाद में उन्होंने रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का भी शुभारंभ किया। उन्होंने बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों को चॉकलेट बांटी। इस अवसर पर डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, सांसद अजय टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, क्षेत्र प्रमुख धन सिंह धामी, अस्कोट राजवंश के कुंवर भानुराज पाल समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में डीएम रीना जोशी, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, दार्चुला की सीडीओ किरण जोशी, एसपी डंबरर बिष्ट मौजूद रहे। डीएम रीना जोशी ने मेले की रूपरेखा सीएम के सम्मुख रखी, उन्होंने कहा यह मेला 1871 में पाल वंश के राजाओं द्वारा शुरू किया। आज यह 110 में वर्ष में प्रवेश कर चुका है। पहले यह धार्मिक मेला था। इसमें तिब्बत और नेपाल के व्यापारी भी आते थे। तिब्बत के ऊनी कपड़े, नेपाल का घी, ऊनी वस्त्र के साथ ही मुरादाबाद बरेली व कोलकाता के व्यापारी भी सामान को बेचने के लिए आते थे। मेले में भारी मात्रा में खरीदारी होती थी लोग एक महीने के इस मेले में साल भर का राशन खरीदने थे। विधायक चुफाल ने टनकपुर-जौलजीबी सड़क के बचे हुए हिस्से को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इससे पूर्व स्कूली बच्चों और कनार के भोकर व जाराजिबली के ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मेले में सरकारी व स्थानीय स्टॉल लगे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा हंसेवश्रर धाम मेरे पूर्वजों का तीर्थ स्थान रहा है उन्हें बचपन से ही मेलों में जाने का शौक रहा जौलजीवी मेला कलाकारों को अवसर प्रदान करता है इसमें तीन देशों के लोगों की आस्था जुडी हुई है उन्होंने भारत एवं नेपाल के रिश्तों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रगाढ़ किए जाने की बात कही और हर वर्ष इस मेले के उद्घाटन अवसर पर आने की इच्छा जताई।

error: Content is protected !!