
न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के थरकोट निवासी महिला आरती ने डायल 112 पर कई बार उनके घर से चोरी होने, मोबाइल खोने या अन्य कई प्रकार से सूचना दी। कोतवाली पुलिस व 112 टीम द्वारा उक्त मामलों में जांच की गयी तो पता चला कि महिला ने झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया। इस पर एसआई शंकर सिंह चौकी प्रभारी ऐंचोली ने धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 10,000 रुपये का चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की।