न्यूज़ इंडो नेपाल
चंपावत। सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार को लेकर गठित की गई जनपद स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को मध्याह्न भोजन विभिन्न संस्थान सुरक्षा बलों की मेसको खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पंजीकृत कराया। साथ ही खाद्य लाइसेंस बनाया जाए। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर पंजीकरण नहीं करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने सस्ता गल्ला दुकानों का पंजीकरण भी कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।