न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। झूलाघाट में आज से रामलीला मंचन किया जाएगा। इस वर्ष रामलीला का यह 122 वां मंचन होगा। यहां रामलीला की शुरूआत 1901 में जयकिशन भट्ट ने भीमताल से नाटक की कापी लाकर की। 1946 में बुलाकी राम, शिव दत्त भट्ट, गणेश दत्त भट्ट, उर्बा दत्त पंत ने नाटक में परिवर्तन कर वर्तमान स्वरूप दिया। यहां वर्तमान में रामलीला जीवन चंद्र भट्ट, हरी बल्लभ भट्ट के संरक्षण में आयोजित की जाती है। इस बार रामलीलि कमेटी के अध्यक्ष कैलाश भट्ट, उपाध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट, सचिव दशरथ खड़ायत कोषाध्यक्ष कमलेश भट्ट व भरत भट्ट, हेमंत पंगरिया के सहयोग से हो रही है।