न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। नवरात्र पर्व के दौरान मिलावटी सामान की बिक्री की आशंका को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने डीओ खाद्य सुरक्षा आरके शर्मा की अगुवाई में दुकानों में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदेह होने पर रेजन और सिंघाड़ा आटे के दो नमूने जांच के लिए लिये गए, जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर भेजा गया है। दुकानदारों को एक्सपायरी डेट का सामान कदापि न बेचने की हिदायत दी गई। डीओ खाद्य सुरक्षा ने कहा कि नमूने मानको के अनुरूप नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।