न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर को जनपद भ्रमण के दौरान सुरक्षा में सेंध लगाने या आवागमन का विरोध करने वालों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया की उस दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा, शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने वाले अराजक तत्वों की लगातार खुफिया तंत्र निगरानी कर रहा है एयरपोर्ट व प्रधानमंत्री के रूट पर अवैध तरीके से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा प्रधानमंत्री के रूट पर 20 चयनित स्थलों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी। इन स्थानों पर पारंपरिक परिधानों, वाद्य यंत्रों, छलिया नृत्य, स्कूल कॉलेज, भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय जनता द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी।